#Corona #XRayTechnique #Artifical Intelligence
University Of West Scotland के scientists के एक समूह ने Corona महामारी को लेकर नया प्रयोग किया है। इसके तहत अब X-raysका उपयोग करके पता लगाया जा सकेगा की मरीज को Corona है या नहीं। यहां तक कि Scientists ने इसे 98 फीसदी तक सटीक भी माना है। Test किसी व्यक्ति के अंदर Virus की उपस्थिति का पता लगाने के लिए Artifical Intelligence का उपयोग करता है। Scientists ने यह भी कहा कि यह RT-PCR Test से तेज होगा और इसका Result 5 से 10 Minute के अंदर आ जाएगा।